गौकशी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल, घायलों सहित चार गिरफ्तार, मांस व उपकरण बरामद
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान गौकशी कर रहे गौकशों से हुई मुठभेड़ में दो गौकशों को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि घायलों सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधित पशु मांस,अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं पशु कटान करने के उपकरण* बरामद किए।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गौकश नासिर व शाहरुख पुत्र नफीस निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली गोली लगने से घायल हो गए, जबकि घायलों सहित इकरार व इरफान पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली को गिरफ्तार कर
प्रतिबंधित पशु मांस,अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध गोकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जनकेस दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है