हापुड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट भी हुआ राममय
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-09-15-48-45-77_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-269x300.webp?resize=269%2C300&ssl=1)
हापुड़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की 22 जनवरी को होनें वालें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हापुड़ के इलैक्ट्रिक दुकानों के बाहर श्रीराम मंदिर के बोर्ड लगाकर राममय कर दिया,जो ग्राहकों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना है।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर के 22 जनवरी को होनें वालें प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हापुड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट भी राममय हो गया है।
हापुड़ इलैक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स एसोशिएशन के अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता व कोषाध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने बताया कि राममंदिर को लेकर सभी लोग बहुत उत्साहित हैं,जिसको लेकर हापुड़ की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों के बाहर श्रीराम मंदिर के बोर्ड लगाकर राममय कर दिया,जो ग्राहकों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना है।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-02-08-44-46-28_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E2-29-440x1024.webp?resize=440%2C1024&ssl=1)