नोएडा गए दंपत्ति के बंद पड़े घर में चोरों ने की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में नोएडा अपने बेटे के पास अपना घर बंद करके गए दंपत्ति के मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव ढाना निवासी सुभाष शर्मा अपनी पत्नी विमला के साथ एक सप्ताह पहले नोएडा अपने बेटे आशीष के घर होने गए हुए थे। शनिवार देर रात चोरों ने बंद पड़े घर में घुसकर तिजोरी और सेफ के ताले भी तोड़ लाखों रूपए के सोनें चांदी के जेवरात, 65 हजार रुपये की नगदी समेत मंहगे कपड़े चोरी कर फरार हो गए।
रविवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे दंपत्ति ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।