31 दिसंबर की रात से प्रमुख सड़कों व चौराहों पर रहेग पुलिस तैनात,हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई – एएसपी राजकुमार अग्रवाल
31 दिसंबर की रात से प्रमुख सड़कों व चौराहों पर रहेग पुलिस तैनात,हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई – एएसपी राजकुमार अग्रवाल
हापुड़
हापुड़ । नए साल पर होनें वालें जश्न व भीड़ को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। अगर कहीं भी हुड़दंग करते हुए पाए गए तो पुलिस जेल भिजवा देगी। शहर के होटलों व प्रमुख बाजारों में सादी वर्दी में महिला पुलिस तैनात रहेगी।
नए साल के जश्न पर कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इसे लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ कर दिया है कि जश्न मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा होनी चाहिए, ताकि कहीं पर भी परिवार के साथ निकले लोगों को परेशानी न होने पाए, लेकिन हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी । 31 दिसंबर की रात से सड़कों पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात से सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। देर रात आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों की जांच की जाएगी। शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों को गिरफ्तारी की जाएगी।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि नववर्ष व अन्य त्यौहार अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ अच्छे से मनाएं, लेकिन शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब पीकर वाहन चलाने से सर्वाधिक मौतें होती हैं और सबसे ज्यादा दुर्भाग्य यह होता है कि जब शराब पीकर वाहन चलाने वाले दूसरे सड़क उपयोगकर्ता, आम जनमानस के जीवन को संकट में डालते हैं तो मृत्यु का कारण बनता है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरों को सुरक्षित रखें।
एएसपी ने भीषण कोहरे को देखते हुए चौराहों, तिराहों व डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर एवं साइनेज लाएगने के नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए टिप्स
- अपने तय स्थान पर पहुंचने के लिए थोड़ा समय से पहले निकले
- लो-बीम, हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलाएं
- पैदल चलने वाले और साइकिल चालक दूसरी लेन पर जाने से बचें