BreakingHapurNewsUttar Pradesh
शारूख के फेन ने डंकी फिल्म रिलीज होनें पर पूरा हाल बुक करवाकर फ्री दिखाई फिल्म, पोस्टर को नहलाया दूध से
शारूख के फेन ने डंकी फिल्म रिलीज होनें पर पूरा हाल बुक करवाकर फ्री दिखाई फिल्म, पोस्टर को नहलाया दूध से
हापुड़
हापुड़। सुपर स्टार शाहरुख़ खान की डंकी फिल्म आज पर्दे पर रिलीज होनें के बाद शारूख के फेन ने डंकी फिल्म रिलीज होनें पर पूरा हाल बुक करवाकर फेन्स को फ्री फिल्म दिखाई और शारूख के पोस्टर को दूध से नहलाकर खुशियां मनाई।
गुरुवार को हापुड़ के एनवाई सिनेमा हॉल में शाहरूख की फिल्म डंकी का फर्स्ट डे-फर्स्ट दिखाया गया,जिसमें शाहरुख के एक फैन वसीम खान ने पूरा हाल बुक करवाकर शारूख के फैंस को फ्री में फिल्म दिखाई।
इसके बाद वसीम ने अपने साथियों के साथ सिनेमा हॉल के बाहर शाहरुख खान के पोस्टर को दूध से नहलाया और खुशी मनाई।