विशेष लोक अदालत में लंबित वादों का निस्तारण किया जायेगा:जिला जज -आगामी 22-23-24 जनवरी 2024 को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन
विशेष लोक अदालत में लंबित वादों का निस्तारण किया जायेगा:जिला जज -आगामी 22-23-24 जनवरी 2024 को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन
हापुड़।
आगामी 22,23 व 24 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत सफल
बनाने हेतु बुधवार को जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के सभी दाण्डिक न्यायिक
मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी डॉ0 रीमा बंसल द्वारा 138 एन.आई.
एक्ट से संबंधित एवं न्यायालयों में लम्बित वादों में से चिन्हांकित
वादों को निस्तारित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्री-ट्रायल की
बैठकों में मामलों को चिन्हित कर,सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने
का प्रयास करें।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा द्वारा
कहा कि 22,23 व 24 जनवरी को 138 एन.आई. एक्ट के लम्बित विवादों से
संबंधित विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने
मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराये।
उन्होंने बताया गया कि आगामी 29,30 व 31 जनवरी को विद्युत अधिनियम,
2003 के लम्बित वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन भी होगा, जिसमें
उपभोक्ता वादों का निस्तारण करा सकते हैं। बैठक का संचालन अपर जिला जज
डा.रीमा बंसल व छाया शर्मा ने किया।
इस अवसर पर विकास कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,सोनाली
रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,प्रतिभा भाग्यश्री न्यायिक
मजिस्ट्रेट-प्रथम, विश्वनाथ प्रताप सिंह,सिविल जज(जू0डि0) द्वितीय
हापुड़,धर्मेन्द्र भारती सिविल जज (जू0डि0)/एफ.टी.सी. प्रथम,तन्वी सिंह
अपर सिविल जज (जू0डि0)प्रथम, दीपक गौतम अपर सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय व
अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।