गांवों में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
गांवों में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
हापुड़
हापुड़। विकास खण्ड हापुड़ की ग्राम पंचायत भड़गपुर भिम्यारी, दयानतपुर, विकास खण्ड सिम्भावली की ग्राम पंचायत सलौनी, खुराना जंहगीराबाद, विकास खण्ड धौलाना की ग्राम पंचायत परतापुर, निधावली, विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत हैदरपुर, लोधीपुर छपका में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड हापुड़-ग्राम पंचायत भड़गपुर भिम्यारी में वीरेन्द्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा पंचायती राज विभाग की स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की योजनाओं को सम्बन्ध में प्रकाश डालकर आमजनमानस को जागरूक किया गया जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत के व्यक्ति शौचालय का लाभ नियमानुसार ले सकते है और ग्राम व्यक्तियों को एस0एल0डब्लू0एम0 की योजनाओं के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। ग्राम व्यक्तियों को साफ-सफाई रखे जाने हेतु प्रेरित किया गया।
श्रीमती प्रेरणा सिंह मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भी सरकार के द्वारा विभन्न-विभन्न चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में ग्राम के आमजनमानस को जागरूक किया गया उपनिदेशक-कृषि के द्वारा अवगत कराया कि जिन व्यक्तियों की किसान सम्मान निधि रूकी हुई है वह व्यक्ति अपना सम्बन्धित बैक शाखा में जाकर आधार लिंक करा लें श्रीमती श्रुति सिंह खण्ड विकास अधिकारी हापुड़ के द्वारा एन0आर0एल0एम0 के तहत चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में ग्राम के व्यक्तियों को जागरूक किया गया स्वंय सहायता समूह के बारे में भी व्यक्तियों को समझाया गया। मौके ग्राम पंचायत भड़गपुर में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में व्यक्तियों को जागरूक किया गया। श्री विजयपाल आढती, मा0 विधायक एवं श्रीमती ममता तेवतिया ब्लाक प्रमुख ने भी केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा क्र्रियान्व्यन की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनमानस को आच्छादित किया इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी-पं0 श्री बिशन सक्सैना सहित सभी सैक्टर प्रभारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी हापुड़, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, सहायक विकास अधिकारी-कोपरेटिव, सहायक विकास अधिकारी-समाज कल्याण के द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत दयानतपुर में आमजनमानस को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत दयानतपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा आमजनमानस को अवगत कराया गया है कि यहां पर सभी विभागों के प्रतिनिधि आये हुए है किसी व्यक्ति की कोई भी समस्या है तो वह सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधि के समक्ष रख सकता है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दयानतपुर में श्री राजेन्द्र अग्रवाल मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र मेरठ एवं मा0 विधायक विधानसभा हापुड़ श्री विजयपाल आढ़ती के द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलायी जारी विभिन्न-विभन्न योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए लोगो को जागरूक किया गया। यहां पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से भी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में लोगो प्रेरित किया गया।
विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत हैदरपुर, लोधीपुर छपका में श्री अमित कुमार सहायक विकास अधिकारी-पं0 की अध्यक्षता में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्री उमेश कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी रहे। अन्य विभिन्न विभाग अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया।
विकास खण्ड धौलाना की ग्रा्रम पंचायत परतापुर, निधावली में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजना मौके पर उपस्थित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी हापुड़ श्री विनायक शर्मा के द्वारा सरका की योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया इस मौके पर अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।
विकास खण्ड सिम्भावली की ग्राम पंचायत सलौनी एवं खुराना जहांगीराबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के मौके पर आज श्री हरेन्द्र तेवतिया मा0 विधायक विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा भी केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न-विभन्न योजानओं के सम्बन्ध में ग्रा्रम पंचायत सलौनी में आमजनमानस को जागरूक किया गया। मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। खण्ड विकास अधिकारी सिम्भावली के द्वारा स्वयं सहायता समूह और जिला उद्यान विभाग के द्वारा क्रियान्व्यन की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया श्री शिवम् पान्ड्ेय सहायक विकास अधिकारी-पं0 विकास खण्ड सिम्भावली के द्वारा भी पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया इस मौके पर सभी सैक्टर प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।