परिचित ने बीच सड़क पर किन्नर को पीटा, क्षुब्ध किन्नर ने नग्न अवस्था में किया हंगामा
परिचित ने बीच सड़क पर किन्नर को पीटा, क्षुब्ध किन्नर ने नग्न अवस्था में किया हंगामा
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक परिचित ने कहासुनी होनें पर एक किन्नर की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। जिससे क्षुब्ध किन्नर ने नग्न अवस्था में हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार गढ़ रोड स्थित खुर्जा पेच के बाहर मंगलवार शाम बाबूगढ़ निवासी किन्नर कहीं जा रही थी। इसी दौरान यहां एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया। आरोपी उसका पहले से परिचित था और किन्नर से मिलने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने किन्नर की पिटाई कर दी। जिसके विरोध में किन्नर ने नग्न होकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नर को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पूछताछ में किन्नर ने बताया कि आरोपी उसका पुराना परिचित है और काफी दिनों से उससे मिलने और बात करने का दबाव बना रहा है। लेकिन वह उससे मिलना नहीं चाहती। मंगलवार शाम वह उससे खुर्जा पेच के बाहर अचानक मिल गया और साथ चलने का दबाव बनाने लगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।