दिव्यांगो को राजधानी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए एआरएम को लिखा पत्र
दिव्यांगो को राजधानी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए एआरएम को लिखा पत्र
हापुड़
दिव्यांगजन साधारण श्रेणी की बसों की भांति राजधानी सेवा में भी नि:शुल्क बस यात्रा कर सकेंगे। नई व्यवस्था होने के बाद बधिर कल्याण संस्था हापुड़ के महासचिव ने परिचालकों को निर्देशित करने के लिए एआरएम को पत्र भेजा है।
मनीष पंवार ने एआरएम को भेजे पत्र में बताया कि राजधानी सेवा की बसों का किराया साधारण श्रेणी की बसों के समतुल्य है। दिव्यांगजनों को साधारण श्रेणी की बसों की भांति राजधानी सेवा में भी नि:शुल्क बस यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इसलिए दिव्यांगजनों को राजधानी बस सेवा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा संबंधी आदेश बस अड्डों पर चस्पा कराने, परिचालकों को सूचित करने की मांग की गई है।