गंगा में डूबे युवक का शव बरामद
गंगा में डूबे युवक का शव बरामद
गढ़मुक्तेश्वर
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में मेरठ सेक्टर में दो ब्रद्धालु स्नान के दौरान डूबे, इसमें पुलिस ने एक युवक का शव अगले दिन बरामद कर लिया है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव निवाड़ी निवासी सरनवीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हर साल की तरह इस बार भी गंगा स्नान करने आया था। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को उसका बेटा मेरठ सेक्टर की तरफ बने स्नान घाट पर स्नान कर रहा था। इसी दौरान बेटा विक्रांत (26) गहरे जल में पहुंच गया और तेज बहाव में आकर डूब गया। सोमवार को विक्रांत का शव बरामद हुआ। परिजनों में शव देख कोहराम मच गया।
परतापुर क्षेत्र का कजाबाद गून गांव
निवासी प्रदीप ने बताया कि उसका भतीजा अक्षित (21) परिवार के साथ गंगा मेले में आया हुआ है। मेरठ सेक्टर के कोने में बीच गंगा पर बने टापू पर सोमवार को गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह किसी कारण से गंगा में डूब गया। परिजनों ने शोर मचाया, इसके बाद से रिवर पुलिस लगातार तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि विक्रांत का शव बरामद कर लिया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है