मोबाइल पर वीड़ियों देखते समय साइबर ठगों ने दुकानदार के खातें से खरीद डाला 49 हजार का सामान
मोबाइल पर वीड़ियों देखते समय साइबर ठगों ने दुकानदार के खातें से खरीद डाला 49 हजार का सामान
हापुड़
हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक दुकानदार के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने उसके मोबाइल खेलने के दौरान 6 बार में 49 हजार का सामान खरीद लिया। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।
थाना पिलुखवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी दिव्यांग मोनू ने बताया कि वह कंफेक्शनरी की दुकान करता है। मंगलवार दोपहर वह अपने भाई के साथ दुकान पर मोबाइल में वीडियो देख रहा था, तभी उसके मोबाइल पर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों के संदेश आने शुरू हो गए, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से संबंधित बैंक से फोन आया, कि उसने अभी अलग-अलग स्थानों से सामान खरीदा है। उसके द्वारा मना करने पर बैंक ने उनका कार्ड फ्रीज कर दिया। बाद में संदेश चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से छह बार में 48 हजार 942 रुपये निकल लिए गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है