राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका रीना काकरान ने एक बार फिर बजाया प्रदेश स्तर पर मेरठ का डंका
मेरठ
पांच सितंबर 2023 यानि शिक्षक दिवस पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित जानी ब्लाक सालेह नगर की सहायक अध्यापिका रीना काकरान ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर मेरठ का डंका बजाया है।
उनका चयन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) के लिए हुआ है, जिसमें पूरे प्रदेश से विभिन्न जिलों के 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। प्रदेश में कुल 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 10 शिक्षिकाएं शामिल हैं, जिनमें मेरठ से अकेले रीना काकरान का नाम शामिल है। यह चयन शिक्षण में टेक्नोलाजी का प्रयोग करके बच्चों को नवाचार द्वारा सहज सरल और रुचिकर तरीके से समझ के साथ ज्ञान प्रदान करने के लिए हुआ है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आयोजित आइसीटी प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर चयनित उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो शिक्षकों (एक पुरुष एवं एक महिला के नाम) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराए गए थे।
विशेषज्ञों द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर आइसीटी प्रतियोगिता में चयनित शिक्षक-शिक्षकाओं के नाम गत 19 अक्टूबर को घोषित किए गए हैं। यह नाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी किए गए हैं, जिसमें मेरठ से जानी खुर्द ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय साहेल नगर की शिक्षिका रीना काकरान का नाम शामिल है।