विश्व दृष्टि दिवस पर ATMS कॉलेज में आयोजित हुआ नेत्रों की निशुल्क जांच कैंप
हापुड़।
विश्व दृष्टि दिवस पर एटीएमएस ग्रुप के परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी अच्छेजा में आंखों के निशुल्क जांच शिविर तथा कार्य स्थल पर आंखों की देखभाल विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । देवनंदिनी अस्पताल की डॉक्टर शिखा अग्रवाल एवं डॉक्टर मानवी शर्मा ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ की आंखों का परीक्षण किया। कॉलेज की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल प्राचार्य डॉ अरुण कुमार प्रो अभिनीत , रिया, कनिका ने डॉक्टर शिखा और डॉक्टर मानवी शर्मा को “दृष्टि रक्षक सम्मान” से अलंकृत किया। डॉ अरुण कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को 20 मिनट काम के उपरांत 20 मिनट आंखों को विश्राम देना चाहिए। डॉक्टर शिखा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आंखों की अधिकांश बीमारियां आंखों को हाथ के छूने से होती हैं इसलिए हाथों को अच्छी तरह धो लेना चाहिए। महिलाओं को दूसरे की कॉस्मेटिक अपने चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। छात्रों को मोबाइल स्क्रीन का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा “आंखों से जग दीखता आंखें हैं वरदान। बिन आंखों के कुछ नहीं काला लगे जहान।।” संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने अतिथि डॉक्टर्स का धन्यवाद किया और छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। डॉक्टर शिखा एवं डॉक्टर मानवी शर्मा ने छात्र और स्टाफ की आंखों का निशुल्क परीक्षण किया। कार्यक्रम के संयोजन में विकास, सौरव, बंटी, कृष्णा , नारायण, कौशल, शिवम आदि का सहयोग रहा ।