जनपद में है 16 मदरसे,जनपद में 120 मदरसे ओर होगें स्थापित
जनपद में है 16 मदरसे,जनपद में 120 मदरसे ओर होगें स्थापित
हापुड़। सिंभावली के गांव हिम्मतपुर स्थित मदरसा इस्लामिया तालिमुल कुराना में जमियत उलमा हापुड़ की बैठक हुई। जिसमें दीनी तालीम को बढ़ावा देने समेत जमीयत की स्थानीय इकाइयों के गठन पर बल दिया गया।
मुख्य अतिथि जमियत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और अध्यक्ष दीनी तालीम बोर्ड जमियत उलमा उप्र मौलाना मुफ्ती अफ्फान मनसूरपुरी ने शिरकत की।
बैठक के दौरान दीनी तालीमी बोर्ड जमियत उलमा हापुड़ मुफ्ती मोहम्मद फराहीम ने बताया कि जनपद हापुड़ में 16 मकातिब (दीनी मदरसे) स्थापित हैं। जिनमें से 10 गढ़ तहसील और छह धौलाना तहसील क्षेत्र में हैं। मौलाना अलाउद्दीन ने कहा कि जमीयत की स्थानीय स्तर पर इकाइयां बनाई जानी चाहिएं, जिनका गठन 15 दिनों में किया जाए। वहीं मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि मुस्लमानों को खेती, व्यापार समेत हर तरह से मजबूत होना चाहिए। वहीं अपनी बच्चियों को धर्म परिवर्तन से बचाने के लिए दीनी तालीम से जोड़ना चाहिए। मौलाना शोएब ने बताया कि तीन माह में पूरे जनपद में 120 मदरसे स्थापित करेंगे। इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड जंबूरी में शामिल होने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस मौके पर कारी शौकत अली, कारी मोहम्मद आसिम, मौलाना नसीम अहमद, उस्मान, मौलाना मेराज, कारी शफीक हाफिज मोहम्मद हाफिज आदि थे।