गंगा मेला आगामी 17 नवंबर से 27 नवंबर तक लगेगा,शासन से मांग बजट, पशु मेला शासन के निर्देश पर
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला तैयारी………..
–
-शासन के निर्देश पर लगेगा पशु मेला,31 अक्टूबर तक रोक लगी है
हापुड़।
आगामी नवंबर माह में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का आयोजन करने
के लिए जिला पंचायत ने तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2023 में गंगा मेले का
आयोजन करने के लिए शासन से 2 करोड़ 69 लाख के बजट की मांग की है। सोमवार
को जिला पंचायत चेयरमैन से मेला कमेटी व सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें
सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये।
महाभारतकालीन समय से गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में प्रतिवर्ष
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला लगता आ रहा है। जिसका आयोजन जिला पंचायत
द्वारा किया जाता है। जिसमें प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों
से करीब 25 लाख श्रद्घालु गंगा स्नान करने आते है।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला राजकीय मानचित्र पर आने के बाद से
मेले के आयोजन पर आने वाले धनराशि शासन द्वारा दी जाती है। वर्ष 2022 में
गंगा मेले के आयोजन के लिए शासन ने 2 करोड़ 46 लाख की धनराशि भेजी थी। इस
बार जिला पंचायत ने शासन को पत्र भेजकर मेले का आयोजन कराने के लिए 2
करोड़ 69 लाख के बजट की मांग की है।
सोमवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में चेयरमैन रेखा नागर की
अध्यक्षता में मेला कमेटी की बैठक का आयोजन किया। जिसमें चेयरमैन व कमेटी
ने अधिकारियों को मेला सम्बंधी सभी तैयारियों समय से पूर्ण कराने के
निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने कहा कि मेले में
लगने वाले दुकानों पर बिकने वाले सामानों की रेट लिस्ट अवश्य लगवाई जाये।
मेले में लगने वाले साइन बोर्ड अच्छी क्वालिटी के लगवाये जाये। मेले में
आने वाले श्रद्घालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये
जायेंगे।
चेयरमैन रेखा नागर ने कहा कि वर्ष 2023 में कार्तिक पूर्णिमा गंगा
मेला आगामी 17 नवंबर से 27 नवंबर तक लगेगा। मेले के आयोजन के लिए समुचित
बजट की व्यवस्था होने से मेले को भव्य रूप दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गंगा मेला स्थल पर लगने वाले पशु मेले पर लम्पी
बीमारी के कारण शासन ने आगामी 31 अक्टूबर तक रोक लगी है। आगामी 1 नवंबर
को पशु मेला लगनी की स्थिति साफ हो जायेगी।