जनपद में चोरी व खोएं हुए 45 लाख के 160 मंहगें मोबाइल पुलिस ने किए बरामद,खोया फोन पाकर खिले उड़े मोबाइल मालिकों के चेहरें
हापुड़।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व खोएं हुए मंहंगें मोबाइलों सहित 160 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को सौंपें,तो उनके चेहरें खिल उठे। ये सभी मोबाइल 45 लाख रुपए के बताए जा रहे हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के खोए व चोरी हुए मोबाइलों को बरामद करनें के लिए स्वाट टीम को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि टीम ने कड़ी मेहनत के बाद क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज शिकायत के आधार पर 45 लाख रुपए के 160 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनमें कुछ फोन एक से डेढ़ लाख रुपए के है।
उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज लगभग 100 फोन की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।कुछ फोन बेच दिए गए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया।
मोबाइल मालिकों को बुलाकर सौंप दिए गए।
एसपी ने बताया कि कुछ माह पूर्व हापुड़ पुलिस ने खोए या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज करनें की योजना चलाई थी। मोबाइल धारक चोरी व खोए हुए मोबाइल की शिकायत इस पर दर्ज करवा सकते हैं।