खेत से लौट रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल
खेत से लौट रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल
मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक बार फिर तेंदुए की सूचना से लोग दहशत में हैं। सोमवार सुबह खेत से लौट रहे किसान पर तेंदुए के हमला करने की चर्चा है। किसान का इलाज मोदीनगर सीएचसी में कराया गया है।
किसान के हाथ में चोट है. उधर, घटना के बाद से लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं. उनमें तेंदुए का खौफ है. सूचना पर वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस गांव पहुंची और तलाशी अभियान चलाया, लेकिन टीम को तेंदुए का कोई सबूत नहीं मिला. सेंसरपाल गांव सैदपुर का रहने वाला किसान है।
तेंदुए जैसा जानवर
वे सोमवार सुबह जानवरों के लिए चारा लेने खेतों में गए थे। घर लौटते समय रास्ते में उसे तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया। उसे देखकर वे घबरा गये और भागने लगे। आरोप है कि जानवर ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में चोट लग गई. किसी तरह वह वहां से जान बचाकर घर पहुंचा और आसपास के लोगों को जानकारी दी।
उस समय गांव में लोगों को प्रचार कर सतर्क रहने को कहा गया था. अब फिर लोगों को यकीन हो गया है कि तेंदुआ गांव में आ गया है। बच्चों को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है. ध्यान रहे कि तीन माह पहले सैदपुर के पास चुड़ियाला गांव में तेंदुआ मिला था।
वन विभाग की टीम अलर्ट पर है
जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया। मामले में कार्यवाहक एसीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टीम गांव गई थी, लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं चला. तेंदुए के पैरों के निशान भी नहीं मिले हैं। हालांकि एहतियातन टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।