कमिश्नर की अध्यक्षता में हापुड़ पहुंची एसआईटी जांच टीम, दोनों पक्षों से की वार्ता,वकीलों ने जताया विरोध
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज व एफआईआर के मामलें में शासन द्वारा कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित एसआईटी जांच कमेटी ने हापुड़ गेस्ट हाउस पहुंची और दोनों पक्षों से वार्ता की, परन्तु वकीलों ने जांच कमेटी की विश्वसनीयता उठाते हुए रिटायर न्यायिक अधिकारी को शामिल करने की मांग की। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व महिला अधिवक्ता व सिपाही के बीच साइड देनें को लेकर कहासुनी हो गई और अधिवक्ता पर सिपाही की नेमप्लेट नोंचनें का आरोप लगाते हुए कांस्टेबल ने एफआईआर दर्ज करवा दी थी। जिसका विरोध करनें पर हापुड़ के वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर एफआईआर दर्ज कर दी थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।
शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी टीम मेरठ रोड़ के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची और हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा व अन्य अधिवक्ताओं व अन्य लोगों से वार्ता की। वकीलों ने जांच कमेटी की विश्वसनीयता उठाते हुए रिटायर न्यायिक अधिकारी को शामिल करने की मांग की।