हापुड़ पुलिस सीसीटीएनएस में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान,एसपी ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई
हापुड़।
हापुड़ पुलिस को प्रदेश स्तर पर सीसीटीएनएस क्रियान्वयन में प्रथम स्थान मिला है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो, गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सीसीटीएनएस क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की जाती है। जिसमें जिले को प्रथम स्थान मिला है।
जिला कॉर्डिनेटर मोहसिन को एडीजी तकनीकी सेवा ने प्रशस्ति पत्र दिया है। एसपी ने टीम बधाई देते हुए जनता के हित में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व जिले के सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी एएसपी मुकेश चंद मिश्र के निर्देशन में जिले में सीसीटीएनएस की प्रभावी कार्रवाई की जाती रही है। जबकि जिले के कॉर्डिनेटर के लिए कांस्टेबल मोहसिन सैफी को नियुक्त किया गया है। जिला हापुड़ को प्रदेश में प्रथम पायदान तक लाने में प्रभारी सीसीटीएनएस जिले के समस्त थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस मुंशियों की सराहनीय भूमिका रही है। एसपी ने सभी को बधाई देते हुए जनता के हित में कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं।