छपकौली में सांसद ने अमृत सरोवर, निपुणशाला का किया उद्घाटन
हापुड: जनपद की ग्राम पंचायत छपकौली में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे। ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, बीजेपी नेता पुनीत गर्ग समेत ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद ने माटी को नमन कर वीरों का वंदन किया। उन्होंने देश की आजादी में शहीदों के योगदान , बलिदान की चर्चा कर लोगों को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित किया। सांसद ने अमृत सरोवर और निपुणशाला का उद्घाटन किया। अमृत वीएन के लिए पौधारोपण किया। सांसद ने अमृत सरोवर और निपुणशाला के लिए किए गए प्रयास की सराहना की । उन्होंने कहा की अमृत सरोवर से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। निपुण शाला से अच्छी और तकनीक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देकर निपुण बनाया जाएगा। अमृत वीएन से लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी, पर्यावरण संरक्षण बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे।