fbpx
News

एस.एस.वी.कालेज में आयोजित हुई साइंस क्विज प्रतियोगिता,सात टीमों ने किया प्रतिभाग

हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में ‘विज्ञान क्लब’ के तत्वावधान में कक्षा 8 से 11 तक के छात्र-छात्राओं के बीच एक विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने की और संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद त्यागी ने किया.
क्विज में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया. सभी टीमों के नाम महान भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर रखे गए थे जैसे एपीजे अब्दुल कलाम, होमी जहांगीर भाभा, सर सीवी रमन, मेघनाद साहा इत्यादि.
3 राउंड में क्विज सम्पन्न हुई थी. जिसमें तीसरा राउंड नेगेटिव मार्किंग के साथ था.
क्विज में भिन्न-भिन्न विषयों के साथ साथ विज्ञान के समसामयिकी प्रश्न भी पूछे गए, जिसके उत्तर छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ दिए. प्रतियोगिता के अंत में प्रवक्ता प्रभात कुमार, डॉ भूपेन्द्र कुमार, विजय कुमार गहलोत, महेश चंद सैनी व आशीष कुमार ने बच्चों से प्रेरणादायक बातें की.
टीम सीवी रमन (प्रिंस, योगिता, रुश्दा, विशाल व पवन) विजयी रहीं.

विज्ञान क्लब के प्रभारी आकाश मालवीय तथा नोडल विपुल शर्मा व विष्णु दत्त ने क्विज का आयोजन सफलतापूर्वक करवाया.

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page