कॉलेज से घर लौट रही जेई की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म
कॉलेज से घर लौट रही जेई की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म
सरधना
रोहटा थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी दो नाबालिग छात्रा शनिवार को कालेज से घर लौट रही थी। बीच रास्ते में उसी के कालेज के दो आरोपित छात्रों ने एक छात्रा को जबरन खेत में खींच लिया। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
इसके बाद आरोपितों ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर डंडों व हाकी से पीटकर गंभीर घायल कर दिया। वहीं, जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख आरोपित फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीण और स्वजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से उसे प्यारे लाल अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, छात्रा की हालत नाजूक है।
रोहटा थाने में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह उत्तराखंड के एक जिले में ऊर्जा निगम में जेई के पद पर तैनात है। उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव के ही इंटर कालेज में कक्षा-9 में पढ़ती है। शनिवार को वह अपने सहपाठी के साथ घर आ रही थी। आरोप है कि उसी कालेज के कक्षा- 12 के पड़ोस के गांव निवासी दो छात्रों ने बीच में रोक लिया। जब दोनों ने विरोध किया।
इस पर आरोपितों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ करके जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और उसकी बेटी को जबरन खेत में ले गए। जहां, आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब छात्रा ने आरोपितों का विरोध किया। इस पर आरोपितों ने उसकी डंडे व हाकी से पीटाई कर दी।
दूसरी छात्रा की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तभी आरोपित खेत में ईंख के रास्ते फरार हो गए। इसके बाद स्वजन और ग्रामीण गंभीर घायल छात्रा को रोहटा सीएचसी से ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे प्यारे लाल अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, सूचना पर पुलिस पहुंची और और मामले की जांच कर चली गई।
घटना के दस घंटे बाद भी पीड़िता छात्रा को नहीं आया होश
थाने में पीड़िता छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपितों ने साढ़े बारह बजे वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने उसकी डंडे और हाकी से इस कदर पीटाई की। उसे दस घंटे बाद साढ़े दस बजे तक भी होश नहीं आया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के शरीर पर नील पड़े हुए हैं।
भाई कालेज छोड़ देता तो नहीं होता यह सब कुछ
आंख में आंसू लिए पिता ने दबी आवाज में बताया कि उसका भाई उसे प्रतिदिन बाइक से कालेज छोड़ता और लेकर आता था। लेकिन, आज उसे कहीं जाना पड़ गया। इसके चलते उसे आज पैदल ही जाना पड़ा। अगर उसे बाइक से लेकर आ जाता तो यह सब कुछ नहीं होता।
ई दिनों तक छात्रा का आरोपित करते रहे पीछा
थाने में मौजूद स्वजन ने बताया कि उन्हे ग्रामीणों से पता चला कि आरोपित आए दिन कालेज से घर तक छात्रा का पीछा करते थे। जिसका उसे कभी एहसास नहीं हुआ। अगर जरा भी पता चल जाता तो उनके घर पर शिकायत कर बात की जाती। फिलहाल, पुलिस किसी भी तरह से न्याय दे।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही हर पहलूओं पर जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।