जनपद में विभिन्न स्थानों पर दो किशोरों की सर्पदंश से मौत
हापुड़। जनपद में दो विभिन्न स्थानों पर दो किशोरों की सर्पदंश से मौत हो गई। अधिकारियों ने परिजनों को मदद के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी की तैयारी की जा रही है।
हापुड़ देहात के गांव खड़खड़ी निवासी राजू मजदूरी करता है, वह पिलखुवा स्थित एक मकान में पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहता है। बृहस्पतिवार की रात राजू परिवार के साथ मकान में सो रहा था, वहीं उसका पुत्र SETH सुशांत (13) अलग सो रहा था। सांप ने सोते समय सुशांत को काट लिया । जाग होने पर परिजन किशोर को उपचार के लिए अस्पताल ले कर गए, लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर गढ़ के गांव बदरखा निवासी महराब ने बताया कि चार दिन पहले उसका 14 वर्षीय बेटा शोएब गांव के जंगल में स्थित अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। खेत पर कामकाज के दौरान सांप ने उसे डंस लिया। परिजनों ने तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। शोएब की हालत गंभीर होते देख परिजन उसे मेरठ के अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान शोएब की मौत हो गई। तहसीलदार उमाशंकर तिवारी ने बताया कि गांव में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी, यदि सर्पदंश से मौत हुई है, तो मदद के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।