News
50 हजार ईंट बेचनें के नाम पर
50 हजार ईंट बेचनें के नाम पर
भट्ठा मालिक पर 2.50 लाख की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। धौलाना तहसील के तहत एक ईंट भट्ठा स्वामी और मुनीस पर किसान ने 2.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए सीओ से शिकायत की है।
ढवारसी गांव निवासी आसिफ ने बताया कि उसने मकान बनाने के लिए 50 हजार ईंट एक भट्ठे पर पांच हजार रुपये प्रति हजार के हिसाब से तय की थी। जिसके उपरांत उनसे 1.09 लाख रुपये भट्ठे के मुनीम के बैंक खाते में लिए और 1.49 लाख रुपये नकद लिए। आरोप है कि अब भट्ठा स्वामी और मुनीम न तो ईंट भेज रहे हैं और न ही रुपये वापस कर रहे हैं।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि कई किसानों द्वारा भट्टा स्वामी और मुनीम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप लगाए गए हैं, सभी के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।