लव इन सिलेशन में रह रही युवती की मौत में नामदर्ज राहुल उर्फ मोहसिन गिरफ्तार,भेज जेल
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के आनंद विहार योजना के फ्लैट में लव इन रिलेशनशिप में दूसरे समुदाय के युवक के साथ रह रही एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली निवासी सोनम शर्मा (28) की पति से तलाक के बाद वह चार साल से हापुड़ के आनंद बिहार कालोनी में रह रही थी तथा हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित एक नर्सिंग होम में काम करती थी ।
शनिवार आधी रात को युवती के फ्लैट से झगड़ने की आवाज आ रही थी और फिर अचानक सोनम की तीसरी मंजिल से नीचे गिरनें की आवाज आई,तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंची,तो देखा कि सोनम की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही मृतका सोनम की छोटी बहन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह चार साल से आनंद बिहार में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है। वह दूसरे संप्रदाय से था, जिसकी जानकारी मृतका के परिजनों को नहीं थी। मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसकी बहन काफी उदास थी। उसने उसे देर रात फोन किया तो पड़ोस की किसी महिला ने फोन रिसीव किया और बताया कि उसकी बहन को लेकर वह अस्पताल आई है और उसकी बहन ने दम तोड़ दिया है। मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि युवक राहुल ने ही झगड़े के बाद उसकी बहन को दूसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या की है। वही पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात एक बजे युवती के घर से झगड़े की आवाज आ रही थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मृतका के फ्लैट से शराब की खाली बोतल भी मिली है। माना जा रहा है कि युवक का युवती से झगड़ा हुआ था और इसी के चलते युवती की मौत हुई है। मृतका के साथ रहने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। _
__एक साथ नर्सिंग होम में करते थे दोनों काम। मृतक युवती और आरोपी युवक फ्रीगंज रोड स्थित एक नर्सिंग होम में एक साथ काम करते थे युवती ने आनंद विहार में एक फ्लैट किराए पर लिया था जिसमें यह दोनों साथ रहते थे।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।