अश्लील वीडियो प्रसारित करने का मामला दर्ज
अश्लील वीडियो प्रसारित करने का मामला दर्ज
गाजियाबाद: शहर के कोतवाली क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने का मामला दर्ज किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से की गई मॉनिटरिंग से जब यह वीडियो सामने आया तो साइबर पुलिस ने तुरंत पोर्टल के जरिए गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी.शुरुआती जांच में पता चला कि यह वीडियो सराय नगर अली में रहने वाली एक महिला के मोबाइल फोन से फॉरवर्ड किया गया था. साइबर सेल प्रभारी ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।
इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजा गया वीडियो: पुलिस
इस संबंध में साइबर सेल प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अश्लील वीडियो की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) की टिपलाइन रिपोर्ट से मिली थी.
यह वीडियो मानस अरोड़ा के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजा गया था. गृह मंत्रालय की ओर से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
वीडियो महिला के मोबाइल से फॉरवर्ड किया गया था
जिला साइबर सेल कमिश्नरेट गाजियाबाद ने गौतमबुद्ध नगर के साइबर क्राइम कार्यालय से मामले से संबंधित संदिग्ध के डेटा की सॉफ्ट कॉपी ली।
इस मामले में गाजियाबाद साइबर सेल ने आगे जांच की तो पता चला कि यह वीडियो सराय नजर अली निवासी शालू के मोबाइल नंबर से प्रसारित किया गया था. जांच के आधार पर महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.