News
युवा वैज्ञानिक नदीम की कविता को विज्ञान प्रसार पुस्तक में मिली जगह
हापुड़।
युवा वैज्ञानिक मौ. नदीम के द्वारा लिखित कविता, विज्ञान की तकनीकी मंजिल को विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भारत में जगह मिली है। जिससे वैज्ञानिक नदीम काफी उत्सुक एवं खुश हैं। नदीम काफी समय से विज्ञान प्रसार में काम कर रहे हैं। युवा वैज्ञानिक मौ नदीम हापुड जिले के गांव नली हुसैनपुर बाबूगढ़ में रहते हैं। अब से पूर्व वह कई बार सम्मानित हो चुके हैं।
8 Comments