दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार,लूट के मोबाइल व बाईक बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ सौरभ शर्मा)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल लूट करनें वालें गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूट के पांच मोबाइल,बाईक व अन्य सामान बरामद किए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ में मोबाइल छीननें की घटना में दर्ज एफआईआर में हापुड़ पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों सारिक व फारुख निवासी मो० मजीदपुरा , हापुड को ग्राम सबली से रघुनाथपुर जाने वाले रास्ते पर हाईवे अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटे गए पांच मोबाइल भित्र भित्र कम्पनी के व लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल यामाहा बरामद हुए।
पूछताछ में गिरफ्तार किये गये लुटेरों ने बताया कि 24.06.2023 को शाम के समय दिल्ली रोड सबली गेट के पास के सामने से यामाह एफजेड मो0 सा0 नं0 DLS55524 पर सवार होकर बात करते हुए एक व्यक्ति से उसका मोबाइल लूटकर भाग गये थे इससे पूर्व में भी हमने इस प्रकार की मोबाइल छीनने की कई वारदात की है। हम लालच व शौक पूरे करने के उद्देश्य से यह घटना लगातार करते रहते थे आज हम इन सभी मोबाईलो को बेचकर पैसे कमाना चाहते थे तथा हम इन मोबाईलो को राह चलते लोगो को बेच देते है। हम लोग इसी मोटरसाइकिल से मोबाइल लूटते हैं।
5 Comments