fbpx
ATMS College of Education
News

शहर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा, सचिन जिंदल के आवास पर संकीर्तन,गोपाल शर्मा,मनोज शर्मा के भजनों पर जमकर झूमें रसिकज, जगन्नाथमय हुआ वातावरण

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मंगलवार को
भगवान श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के विभिन्न मोहल्लों में भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा का स्वागत कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। रेलवें रोड़ पर राजेन्द्र नगर में सचिन जिंदल सर्राफ के आवास पर संकीर्तन हुआ, जिससे रसिकज जमकर झूमें। जिससे वहां का वातावरण जगन्नाथमय हो गया।

पालकी यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ कलेक्टर गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचने लगी। जहां से भगवान जगन्नाथ की सुंदर पालकी को रंग बिरंगे फूलों से सजाकर विभिन्न मोहल्लों की गलियों से निकाला गया।

पालकी में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते चल रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। विभिन्न मोहल्लों में पालकी यात्रा का स्वागत कर श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पालकी यात्रा रामगंज, श्रीनगर, रेलवे कालोनी , राधापुरी , रेलवे रोड़ होते हुए राजेन्द्र नगर स्थित सचिन जिंदल सर्राफ के यहां पहुंची।

इस दौरान रसिकजनों ने भजनों को गाकर जमकर नृत्य किया,जिससे पूरा वातावरण जगन्नाथमय हो गया। वहीं पर भगवान जगन्नाथ जी ने विश्राम किया।

इस मौके पर पुनीत जिंदल ,गोपाल शर्मा,अजय सिंघल साड़ी वालें ,संजय सिंघल
राजेश, हरिओम, विनय, नरेन्द्र गोयल,संजय, राजेंद्र, शुभम, सौरभ, गोपाल शर्मा , राजू, अनुराग, मोनू शर्मा, सुनील जैन, मदनलाल, नरेश आदि शामिल रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

3 Comments

  1. Pingback: Dental Implants
  2. Pingback: research

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page