BreakingHapurNewsUttar Pradesh
विद्युत निगम के स्टोर से लाखों का माल चोरी , एफआईआर दर्ज
विद्युत निगम के स्टोर से लाखों का माल चोरी , एफआईआर दर्ज
हापुड़
थाना कोतवाली क्षेत्र के विद्युत निगम के बदनौली स्थित उपकेन्द्र के ओपन स्टोर से चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। विद्युत निगम के कर्मचारी ने तहरीर देकर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
विद्युत कर्मचारी सुनिल अनेजा ने बताया है कि हापुड़ के बदनौली रोड स्थित विघुत उपकेन्द्र से 11 मई से 27 मई के बीच ओपन स्टोर से एल्यूमिनियम पाइप, एचवी बुशिंग, कोरोना रिंग, आइसोलेटर कोरोना रिंग, केबल कन्डैक्टर, कोपर , एल्यूमिनियम और हैड कन्डेक्टर आदि सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7 Comments