2022 से भी 600 कुंतल कम गेहूं की हुई सरकारी खरीद
2022 से भी 600 कुंतल कम गेहूं की हुई सरकारी खरीद
हापुड़,
आज से सरकारी क्रय केंद्र पर खरीद बंद, आठ साल में सातवी बार लक्ष्य से पीछे जिला डाई हजार कुंतल गेहूं घरों से मोबाइल क्रय केंद्र पर खरीद कर लाए अधिकारी क्रय केंद्रों पर किसान गेहूं बेचने के लिए इस बार भी नहीं पहुंचा। जिले में लक्ष्य पूरा करना तो दूर बल्कि 2022 में खरीदे गए गेहूं से भी 600 कुंतल कम रह गया है। सरकार ने घर-घर जाकर गेहूं खरीदने का प्रावधान किया था, लेकिन यह योजना भी सफल नहीं हो सकी हैं। बाजारों में समर्थन मूल्य से अधिक भाव मिलने के कारण किसान क्रय केंद्रों का रुख नहीं कर पाए। कुल 254 किसानों ने 7460 कुंतल गेहूं सरकार को बेचा हैं, जिसका पूरा भुगतान कर दिया गया है।
जिले में एक अप्रैल से 31 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू है जो 15 जून तक चली। इसमें सबसे अधिक विपणन विभाग के क्रय केंद्र हैं। शासन की ओर से इस वर्ष जिले के लिए 36 हजार कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन क्रय केंद्रों पर वही किसान गेहूं बेच सकेंगे जो पंजीकृत हैं। इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष के सापेक्ष 110 रुपये बढ़ोतरी करते हुए 2125 रुपये प्रति कुंतल की गई। परंतु इसके बाद भी किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों की तरफ रुख नहीं किया है।
600 कुंतल कम पहुंचा 2022 से पहले–अगर आंकडों पर गौर की जाए तो इस बार 254 किसानों ने 7460 कुंतल गेहूं की बिक्री की है। जबकि 2022 में 8200 कुंतल गेहूं किसानों ने बेचा था। यानि कि पिचले साल से भी कम गेहूं किसानों ने सरकार को बेचा है।
रकबार 43 हजार हैक्टेयर, आठ साल में एक बार लक्ष्य पूरा–विपणन विभाग के अनुसार 2020 में किसानों ने गेहूं करी बंपर बिक्री की थी। जिसमें सरकार का लक्ष्य पूरा कर दिया गया था। जबकि आठ साल में यह सातवी बार हैं जब लक्ष्य से पीछे रह गए हैं। 2020 में बाजार में रेट ज्यादा नहीं था जबकि कोरोना के चलते किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं दिया था। इस बार बाजार का रेट पूरे सीजन सरकारी से ज्यादा रहा है।
ढाई हजार घरों से खरीदा–जिले में मोबाइल क्रय केंद्र बनाकर खरीद बढाने का प्रयास किया। जिसमें ढाई हजार कुंतल गेहूं मोबाइल क्रय केंद्रों ने खरीदा, जबकि 4900 कुंतल क्रय केंद्रों पर आया हैं।
जिला विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 7460 कुंतल गेहूं खरीदहुई है। 20.73 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं आया हैं। बाजार में गेहूं का रेट ज्यादा होने के कारण सरकारी क्रय केंद्रों पर कम आया हैं।
5 Comments