थाना हापुड़ देहात में 15कुंतल शीशम की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई गाड़ी के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
थाना हापुड़ देहात में 15कुंतल शीशम की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई गाड़ी के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
हापुड़,
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में अवैध रुप से गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही 15 कुंतल शीशम की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सीज कर दिया है। साथ ही वाहन चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
संजीव कुमार वन दरोगा हापुड़ वन रेंज ने थाना देहात में दी तहरीर में बताया है कि वह अपने हमराह रविकुमार के साथ गस्त कर रहे थे। रास्ते में हापुड़ गढ़ रोड पर सुप्रीम पैट्रोल पम्प के पास बुलेरो पिकप को रुकवाकर चैक किया गया तो उसमे शीशम की लकड़ी गोल वजन करीब 15 कुन्तल लदा पाया गया । वाहन चालक ने पूछताछ में अपना रजाउल्ल पुत्र अब्दुल हसन ग्राम आजमपुर, थाना पिलखुआ बताया । शीशम की लकड़ी का कोई परमिट व व अन्य दस्तावेज चालक के पास मौके पर नहीं थे। वाहन चालक द्वारा उक्त लकड़ी का कोई कागज ना होना बताया गया । आरोपी रजाउल्ल को पुलिस को सौंप दिया गया जबकि शीशम की लकड़ी से भरी गाड़ी को भी सीज कर पुलिस को सौंप दी गई।
थाना देहात प्रभारी आशीष पुण्डीर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
6 Comments