ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए तनाव रहित जीवन शैली जरूरी
हापुड़।
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर एटीएम इस ग्रुप के परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी अच्छे जामी ब्रेन ट्यूमर से बचने के लिए तनाव रहित जीवन शैली जरूरी विषय पर शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने बताया कि आज के समय में लोग तनाव में जीते हैं इसीलिए बुजुर्गों को ही नहीं युवाओं को भी ब्रेन ट्यूमर जैसे रोग घेर लेते हैं मोबाइल के अधिक प्रयोग से लोग रेडिएशन का शिकार हो जाते हैं जिससे मस्तिष्क रोग विशेष रूप से ब्रेन ट्यूमर का रोग लग जाता है यदि ब्रेन ट्यूमर का पता पहले चरण में हो जाता है तो दवाओं से उसको नियंत्रित किया जा सकता है किंतु बढ़ जाने पर सर्जरी ही करानी पड़ती है चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव रजत अग्रवाल ने तनाव से मुक्त रहने के लिए मन मस्तिष्क की शांति को ध्यान योग विपश्यना से दूर करने की सलाह दी कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा की पुराने समय में जब जीवनशैली और खानपान शुद्ध था तो ब्रेन ट्यूमर जैसे रोग सुनाई नहीं देते थे अब भी जीवन शैली को सुधार कर ऐसे लोगों से बचा जा सकता है प्रोफेसर अंजलि , सौरव , अभिनीत, विकास कुमार , लवी शर्मा , शिवम , लव , नारायण अरोरा ने ब्रेन ट्यूमर के कारण और निवारण को विस्तार से समझाया शुभांशी, नेहा , डिंपल , रजनीश आदि छात्रों ने रोग को समझने और दूर करने के उपायों को गहराई से समझा । शिक्षकों ने कहा कि सिर दर्द और अनिद्रा से बचना चाहिए।
4 Comments