अधिवक्ता व अधिशासी अधिकारी पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज
हापुड़। गढ़ नगरपालिका की पूर्व अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने भाई के ससुरालियों पर घर में घुसकर मारपीट के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हापुड़ के कासिमपुरा निवासी अमिता वरुण पूर्व में गढ़ में अधिशासी अधिकारी के रूप में तैनात रही हैं। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह लखनऊ नगर विकास विभाग कार्यालय से संबद्ध हैं।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सोमवार दोपहर वह अपनी माता राजकुमारी, भाई गौरव, विशाल व अपने भतीजे के साथ, शामली से आए विजय कौशिक व प्रमोद शर्मा के साथ घर पर मौजूद थीं। तभी उसके भाई का ससुर भूप सिंह व पूनम पत्नी भगवत निवासी गुलावठी घर में घुस आए। इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके व उनके परिजनों की पिटाई शुरू कर दी। जान से मारने की नियत से गला दबाकर बाल पकड़ कर नीचे घसीटा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि नीतू पत्नी गौरव विशाल, भूप सिंह तथा पूनम निवासी गुलावठी बुलंदशहर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
4 Comments