News
नौकरी लगवानें के नाम पर पांच लाख की ठगी का आरोपी फौजी गिरफ्तार
हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव के मतनावली के ठग द्वारा मेरठ निवासी युवक नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए ठगने वाले मास्टर माइंड फौजी को छज्जूपुर – डहाना स्थित इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मेरठ निवासी बबलू ने मतनावली के रहने वाले मनीष, रामप्रताप और सुनीता को विभिन्न तारीखों पर उनके बैंक खाते में पांच लाख रुपये नौकरी दिलवाने के नाम पर दिए थे। आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित को नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देते हुए उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी करा दिया था।
4 Comments