मामूली कहासुनी को लेकर पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर की पत्नी की निर्मम हत्या
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार सिकंदपुर काकौड़ी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले आरोपी पति विष्णु का अपनी पत्नी से गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आग बबूला होकर घर में रखे धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। सुबह को भट्टे पर रहने वाले अन्य लोगों ने जब विष्णु के घर जाकर देखा तो उसकी पत्नी को मृत पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि मामले की जांच के बाद पूरे मामले का पता चलेगा। फिलहाल मृतक महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
9 Comments