जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों होंगे जिओ लोकेशन से अपडेट
गढ़मुक्तेश्वर। माध्यमिक विद्यालयों को अपना जिओ लोकेशन अपडेट कराना होगा। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी किए गए हैं। ताकि, इन विद्यालयों के लोकेशन संबंधित काम आसानी से जिओ टैग की मदद से पूरे किए जा सकें।
पीके उपाध्याय ने बताया कि परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों की ओर से अपलोड की गई जिओ लोकेशन का रिमोट सेंसिंग विभाग ने परीक्षण किया था। इस दौरान विभिन्न कारणों से जिओ लोकेशन में खामियां मिलीं। उसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे विद्यालयों की लोकेशन तत्काल दुरूस्त कराई जाए।
जिसके बाद अब जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, सवित्त और वित्तविहीन विद्यालयों की जिओ लोकेशन को अपडेट कराया जायेगा। ताकि जिओ लोकेशन का काम माध्यमिक शिक्षा परिषद की मंशा के अनुरूप हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में 13 राजकीय, 45 अशासकीय व 54 वित्तविहीन समेत कुल 112 माध्यमिक विद्यालय हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में इससे विभाग को कई प्रकार से जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी।
4 Comments