भुगतान न होने के कारण कान्हा गोशाला में भूख प्यास से तड़फ रहे गोवंश
हापुड़। नगर के मेला मार्ग पर कान्हा गोशाला में 314 से ज्यादा गोवंश होने और चारा का भुगतान न होने पर गोवंश भूखे प्यासे तड़फ गये। समाज सेवियों की बार-बार शिकायत के बाद भी सिस्टम गंभीर नहीं है। भारतीय किसान संघ ने सूचना पर गांवों में भूसा एकत्र कर गोशाला में पहुंचकर गोवंश को दिया तो राहत मिली।
भारतीय किसान संध के जिला अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह सौलंकी, भाजपा नेता योगेश वर्मा, ताराकेवट, सोमपाल सिंह की टीम के साथ गांव लठीरा से भूसा एकत्र कर कान्हा गोशाला में शनिवार को पहुंचेे और भूखे प्यासे 314 गोवंश को देखकर चकित रह गये। गोशाला में चारा न होने सहित पानी के लिए प्यासे नजर आये।
गोशाला केयरटेकर ने बताया कि उसके चारे का 70 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान नहीं हुआ है। वह गोवंश को चारा अब कहां से और कैसे लाये, उसके वश से बाहर है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर जल्द भुगतान कराने का भरोसा दिया।
5 Comments