स्वास्थ्य विभाग की जनता से अपील, कोरोना से लड़ाई के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी
हापुड़। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हमें केवल मॉस्क लगातार एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सचेत रहने की जरूरत है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन की कमी नहीं है। जिला अस्पताल और सीएचसी में 80 बेड रिजर्व किए गए हैं। जबकि छह ऑक्सीजन प्लांट भी सक्रिय कर दिए गए हैं।
हापुड़ जनपद में कोरोना के लगातार पॉजिटिव केस प्रकाश में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट और लैब साइंटिस्ट भी संक्रमित मिल चुकी हैं। जबकि पिलखुवा एवं हापुड़ शहर में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यहां जिले के पास बेहतर स्वास्थ्य सेवा के प्रबंध हैं।
डॉ0 सुनील त्यागी, सीएमओ ने बताया कि जनपद में 100 बेड का जिला अस्पताल नया बना है। इसमें कोविड के मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर यहां बेड बढ़ा दिए जाएंगे। इसके अलावा जिले की 6 सीएचसी में 10-10 बेड रिजर्व हैं। जबकि तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में भी कोरोना काल में मरीजों को बेहतर उपचार मिल चुका है।
जनपद के स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन की कमी नहीं है। कोविड मरीजों के लिए जिला अस्पताल और सीएचसी में बेड रिजर्व किए गए हैं। अभी तक जिले में मिले सभी पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। –
9 Comments