fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

ATM पर रेंकी कर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर खातें से लाखों रूपयें उड़ानें वालें गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार , 17 हजार नकदी, 75 एटीएम कार्ड, लग्जरी कार बरामद

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

गिरफ्तार अभियुक्तगण हाईवे पर पड़ने वाले शहर कस्मा में स्थित एटीएम बूथों की रेकी करते थे तथा एटीएम से पैसे निकालने आये लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना कारित करते थे।

साईबर सैल व थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा एटीएम बूथ के अन्दर लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना हापुड़ नगर पर में दर्ज केस में चार साइबर ठगों को अलाउद्दीन निवासी ग्राम बड़ौदा साहनी थाना हाफिजपुर , शहजाद निवासी दयालपुर दिल्ली, मोहम्मद साबिर निवासी ग्राम आहार, बुलंदशहर, सलमान निवासी शालीमार गार्डन , साहिबाबाद
को बीकानेर स्वीटस के सामने तहसील चौराहा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 17,000/- नकदी, 75 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन व एक महिन्द्रा XUV-500 कार बरामद हुई है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी/ठग हैं, इनका गिरोह एनसीजार व अन्य जनपदों में सक्रिय था।गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अब तक सैकड़ों लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं कारित कर लाखों रुपये की ठगी कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं, इनके विरुद्ध एनसीआर व अन्य जनपदों में लगभग एक वर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

पूछताछ पर ठगों ने बताया कि हम लोग अपनी कार Mahindra XUV500 से गाजियाबाद हापुड मेरठ, बुलन्दशहर व अलीगढ जाकर एटीएम बदलकर घटना करते हैं। हम चारों एटीएम बूथ से पहले अपनी कार को रोककर हमारा एक साथी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा रहता है जिससे घटना करने के बाद भागने में आसानी हो जाती है और तीन लोग एटीएम बूथ के अंदर बाहर लगकर एटीएम बूथ में मौजूद व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल देते हैं, जब तक वह व्यक्ति कुछ समझ पाता है तब तक हम लोग अपनी उक्त कार में बैठकर अन्य किसी एटीएम बूथ से कैश धनराशि निकाल लेते हैं। दिनांक 23.02.2023 को हम लोगों ने उक्त कार से ही हापुड आकर रेलवे रोड पर स्थित UJJIVAN SMALL FINANCE BANK के एटीएम बूथ से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 27,450 रुपये निकाल लिए थे तथा दिनांक 10.02.2023 को भी इसी प्रकार एक युवती का एटीएम कार्ड बदलकर अगले दिन एटीएम बूथ 20,500/- रुपये निकाले थे।

हमारे पास उन लोगों के ही एटीएम कार्ड है जिनके एटीएम कार्ड हमने बदले थे। हम लोग कल उक्त कार से घटना करने के लिए निकले थे कल अलीगढ़ सिटी में घटना करने के बाद आज सुबह से ही हापुड मे कुछ और एटीएम बदलकर घटना करने की फिराक में थे तब तक पकडे गये।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page