fbpx
ATMS College of Education
News

विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन,डीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ ने निम्न मांगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हापुड़ को दिया।जिले भर के कांग्रेस जन जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया।
जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी
ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें भुमिहीन होने से बचने के लिए उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 कानून बनाया था।इसके तहत एक सीमित रकबा(3.125 एकड़)से अधिक कृषि भूमि यदि अनुसूचित जाति/अनु०जनजाति वर्ग के लोग विक्रय करना चाहते है तो उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।परन्तु हमे समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार कांग्रेस द्वारा बनाये गये उक्त कानून को निष्क्रिय करने जा रही है।यह युगों-युगों से वंचित भारत के अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारों पर कुठाराघात करने का कदम है प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ने कहा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र की सरकारों द्वारा कुछ उद्योगपतियो को सम्पूर्ण भारत बेचने/सौंपने की साजिश की जा रही है,उसका यह जीता जागता नमूना है।किसी प्रकार योगी और मोदी की सरकारों द्वारा हम दो हमारे दो के तहत अडानी ओर अम्बानी को देश का कण-कण सौपने का प्रयास किया जा रहा है उसका यह प्रमाण है
एससी/एसटी जिला अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम,1950 कानून के तहत लाखो अनु०जाति/जनजाति के लोगो को पट्टे के माध्यम से जमीन आबंटित की गयी व कालांतर भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो को पट्टे के माध्यम से जमीन आवंटित की गयी व कालांतर में भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो को उपरोक्त जमीन का आवंटन समाज के वंचित तबके को सामाजिक न्याय प्रदान करने हेतु भारतीय राष्टीय कांग्रेस के शासनकाल मे हुआ था।
महामहिम जी इस कानून से अनुसूचित जाति/ जनजाति के पास जो थोड़ी बहुत कृषि भूमि है वह भी ओने-पोने दाम पर डरा-धमका कर हम दो हमारे दो को सौप दिया जाएगा जिला उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा इसके पूर्व जो उत्तर प्रदेश में सरकार थी उसने भी ऐसा ही अनैतिक कृत्य किया था।जिसका विरोध उस समय भी कांग्रेस पार्टी ने सदन से सड़कों तक किया था।
अतः महामहिम जी से मांग करते है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनु०जाति/जनजाति विरोधी जो नियम लाया जा रहा है उस पर दलित हितों को ध्यान में रखते हुये तत्काल रोक लगाये जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को प्रभावी आदेश निर्गत करने की कृपा करें। इस मौके पर कांग्रेस
इरफ़ान अहमद, नरेश कुमार भाटी ज्ञानेन्द्र गुप्ता,राकेश मोहन शर्मा,चमनलाल शर्मा, हेमंत जाटव, देवेंद्र जाटव, एजाज अहमद यशपाल ढेलोर, जस्सा सिंह, अशोक शर्मा, सीमा शर्मा, रीना शर्मा, विदेश चौधरी, राखी, चरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुखपाल गौतम, रघुवीर सिंह गौतम मोनू युशूफ भाई, प्रजापति, गुरफान, महबूब राणा सिंह, मनोज गौतम, भाई दीपक, नरेश कर्दम, करन यादव, नीटू यादव, जलाज तेवतिया आदि मौजूद थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

7 Comments

  1. Pingback: togelbet168
  2. Pingback: sleep music
  3. Pingback: naakte tiet
  4. Pingback: research

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page