News
तीन मार्च को श्रीचंडी मंदिर में आयोजित होगी लट्ठमार होली व लड्डूमार होली व संकीर्तन
स्नेह निमंत्रण…….
आप सभी को आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री चंडी धाम में राधा रानी व माधव के होली ( रास महोत्सव) की दिव्य मनोरम झांकी रंगोली सजाई जा रही है।
इस अवसर पर गायक दयानंद प्रजापति एवं अरूण प्रजापति मुखारविंद से मां के चरणों में गुणगान करेंगे। आप सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री चंडी धाम में उपस्थित होकर लट्ठमार होली व लड्डूमार होली के दर्शन कर एवं संकीर्तन का आनंद उठाकर धर्म लाभ उठायें।
03 मार्च 2023, दिन शुक्रवार
स्वरुप दर्शन…. सायं 5:00 बजे
संगीत संध्या…. सायं 7:00 बजे से हरि इच्छा तक।
स्थान…. श्री चंडी मंदिर प्रांगण, चंडी मंदिर, हापुड़।
10 Comments