fbpx
ATMS College of Education
HapurNewsUttar Pradesh

कोहरे के कारण सरसों में माहू लगने का डर सता रहा किसानों को

दोपहर के समय अधिकतम तापमान पहुंचा 31 डिग्री सेल्सियस पर

हापुड़। फरवरी माह में गर्मी बढ़ने के साथ छा रहा कोहरा एक ओर तो हर किसी को हैरान किए है वहीं दूसरी ओर किसानों को परेशान किए है। कोहरा छाने से सरसों की फसल पर माहू कीट लगने का किसानों को डर सताने लगा है। दो दिन तक लगातार कोहरा छाने से किसान कृषि विशेषज्ञों से जानकारी जुटाने में जुट गए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यदि आने वाले दो-तीन दिन लगातार कोहरा पड़ता है तो माहू कीट लगने की संभावना और बढ़ जाएगी।

रबी सीजन में सरसों की फसल मुख्य होती है। सरसों में फूल आ गए हैं और फलियां बनने लगी हैं। सब कुछ सही चल रहा था लेकिन, फरवरी के बीच माह में कोहरा छाने लगा। पहले रविवार और फिर सोमवार को लगातार दो दिनों तक घना कोहरा छाया। लगातार मौसम इसी तरह रहा तो सरसों की फसल में माहू कीट लग सकता है।

समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो फसल खराब हो जायेगी। विशेषज्ञों की मानें तो माहू कीट हल्के भूरे रंग का बहुत छोटे आकार का होता है। दूर से देखने पर यह दिखाई नहीं पड़ता है लेकिन, इसका प्रकोप तेजी से फैलता है। इसलिए इस कीट का समय रहते उपचार किया जाना चाहिए।

कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरसों की फसल को फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इसी प्रकार दो से तीन दिन और कोहरा पड़ता है तो माहू कीट का प्रकोप बढ़ सकता है। किसानों के लिए आवश्यक है कि वह अपनी फसल की अच्छे से देखरेख करते रहें। यदि फसल में किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें। इससे फसल को बचाया जा सकता है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

11 Comments

  1. Pingback: 주식선물
  2. Pingback: health tests
  3. Pingback: disana
  4. Pingback: visit this website
  5. Pingback: wd market
  6. Pingback: jarisakti
  7. Pingback: kurvana
  8. Pingback: aroundtravel

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page