अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली निकाल जलाया गया स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला
पिलखुवा । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा श्रीरामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी किये जाने से हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में रविवार को ब्राहमण समाज के लोगों ने सपा नेता का पुतला लेकर शहर में रैली निकाली और रेलवे रोड स्थित मंडी तिराहा पर पुतला फूंका।
एनएच-9 बस स्टैंड स्थित राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज में दोपहर ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज से रैली शुरू कर बस स्टैंड, गांधी बाजार, मैन तिराहा, बजाजा बाजार, जवाहर बाजार, छिपीबाड़ा होते हुए रेलवे रोड स्थित मंडी तिराहा पर पहुंचे। रैली के दौरान लोगों ने सपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते सपा मुखिया अखिलेश यादव से श्रीरामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामीप्रसाद मौर्या को बर्खास्त करने की मांग की।
रैली के दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार से भी सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद लोगों ने सपा नेता का मंडी तिराहा पर पुतला फूंका। रैली के दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रही। रैली निकालने वालों में जुगल किशोर शर्मा, ललित कौशिक, कुलदीप शर्मा, शिवम शर्मा, तुषार शर्मा, नितिन शर्मा, शिवा शर्मा आदि शामिल रहे।
8 Comments