News
गालन्द में कार का शीशा तोडकर कीमती सामान चोरी, पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
पिलखुवा । पिलखुवा के गांव गालन्द में कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर से कीमती सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। कीमती सामान चोरी कर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित वाहन स्वामी को सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि उसकी कार का शीशा टूटा हुआ है। और अंदर से कीमती सामान गायब है। पीड़ित कार स्वामी कुलदीप ने बताया कि मेरी सैंटरो कार खड़ी हुई थी। देर रात अज्ञात चोरों ने पहले कार के आगे का शीशा काटने का प्रयास किया। जब वह नहीं कटा तो पीछे का शीशा तोड़कर कार के अंदर से सारा कीमती सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
6 Comments