साइबर ठगों द्वारा भाजपा नेता की ईमेल आईडी की गई हैक
सोशल मीडिया एप के जरिए परिचितों से मांग रहा रूपये
सिंभावली। साइबर ठगों ने भाजपा नेता की ईमेल आईडी हैक कर मोबाइल नंबर निकाल लिए। जिनके जरिए ठग उसके परिचितों से सोशल मीडिया एप के जरिये रूपों की मांग कर रहा है। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव हरौड़ा कोठी निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपने परिचितों के मोबाइल नंबर अपनी ईमेल आईडी (गूगल ड्राइव) पर सेव किए हुए हैं। साइबर ठगों ने उसकी ईमेल आईडी हैक कर ली है, जिससे मोबाइल नंबर निकाल लिए।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक अज्ञात नंबर पर उसका फोटो लगाकर आईडी बना ली और एप के माध्यम से उसके परिचितों व रिश्तेदारों को मेसैज भेजकर रुपयों की मांग कर रहा है। उसके कई परिचितों ने इस संबंध में उन्हें मानकारी दी है। सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साइबर क्राइम सेल की भी मदद ली जा रही है।
10 Comments