fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जनसेवा केन्द्र लेकर AEPS के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 200 लोगों से धोखाधड़ी करनें वालें दो साइबर बदमाश गिरफ्तार,1.17 लाख रूपये,लेपटॉप,प्रिंटर,मोबाइल व अन्य सामान बरामद

हापुड़़। जनपदीय साईबर सेल टीम व थाना सिम्भावली पुलिस ने फर्जी जनसेवा केन्द्र लेकर AEPS के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से 1,17,000/-रुपये, एक अदद लैपटॉप, 08 मोबाइल फोन, एक लग्जरी कार, 05 अदद डेबिट कार्ड, XEROX कम्पनी का प्रिंटर, 02. FINGER PRINT SCANNER डिवाइस मय डाटा केबिल, रबर के 40 फिंगर क्लोन रंग गुलाबी, 4 अदद सिम कार्ड, POLY STAMPER MACHINE इत्यादि सामान बरामद किया।

अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब 100-200 लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।यह गिरोह यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, सिद्धार्थनगर, लखनऊ आदि जनपदों में सक्रिय था।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि

साइबर सेल टीम व थाना सिम्भावली पुल से फर्जी जनसेवा केन्द्र लेकर AEPS के माध्यम से लोगों के अनूठे का शोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 2 साइबर बदमाश विकास सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी मकान नंबर 68 पटेल भवन गोमती नगर थाना गोम नगर जनपद लखनऊ हाल पता 12088 टावर 6 ब्लॉकE-4, GS-7 थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग जनप गाजियाबाद व विकास श्रीवास्तव पुत्र विनय प्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्राम शाहपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थ नग‍र हाल पता मकान नंबर 1858 रोमाना महागुन थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग जनपद गाजियाबाद

को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1,17,000/- रुपये, एक अदद लैपटॉप, मोबाइल फोन एक लग्जरी कार 05 अदद डेविट कार्ड, कम्पनीका प्रिंटर 02 FINGER PRINT SCANNER इस नय डाटा केवल रकर के 40 फिंगर क्लोन रंग गुलाबी, 4 अदद सिम कार्ड, POLY STAMPER MACHINE इत्यादि सामान बरामद हुआ है।

अपराध करने का तरीका:- उत्तर registration department की सरकारी वेबसाइट से पिछले साल रजिस्ट्री विवरण य विक्रय पत्र हापुर व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का डाटा हमने बरामद लैपट डाउनलोड करके रख लिया था, रजिस्ट्री में से अंगूठा निशानी को लैपटॉप की मदद से एडिट कर पेपर प्रिंटआउट लेकर कांच की सीट पर रखकर उसके ऊपर सादा पन्नी लगाकर चारों तरफ टेपिंग करने के PHOTO POLYMER GEL डालकर उसके ऊपर दूसरी कांच की साट लगा क्लिप से टाइट कर देते हैं फिर POLY STAMPER MACHINE में रखकर थोड़ी देर बाद बाहर देते हैं एक घंटे बाद दोनों कांच के बीच से पॉलीमर को निकाल कर जितने हिस्से पर अंगूठे के निशान आए हैं उतने हिस्से की कटिंग कर लेते हैं इस प्रकार अंगूठे का क्लोन बनकर तैयार हो जाता है उसके बाद हम लोग फर्जी जनसेवा केंद्र (BC POINT& Business Correspondent) भोले-भाल लोगों के नाम से ONLINE केवाईसी करा कर एक्टिवेट करा लेते थे जनसेवा केंद्र की सुविधा देने वाली बैंक हमें यूजर आईडी और पासवर्ड दे देती थी जिससे हम अपने मोबाइल या लैपटॉप में लॉग-इन कर FINGER PRINT SCANNER डिवाइस में फर्जी तैयार किए गए अंगूठे के क्लोन को लगाकर AEPS सर्विस से धनराशि की निकासी कर लेते थे व AEPS WALLET से धनराशि भोले-भाले लोगों से जान पहचान कर उनके व्यापार में पैसा लगाने के नाम पर या अन्य कोई कारण बताकर खाते में ट्रांसफर कर नगद धनराशि ले लेते हैं। बरामद । अब तक हापुड़ हम जयप्रकाश, लोवीर पुत्रगण प्रहलाद सिंह निवासीगण ग्राम हाइकोट राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड व जनपद हापुड एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के काफी लोगों के खातों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी से धन राशि की निकासी कर चुके हैं हम लोगों से बरामद धनराशि धोखाधड़ी से AEPS के माध्यम से निकाली गई धनराशि है जो कि हमने आपस में बांट ली थी बाकी धनराशि हमसे खर्च हो गई है शेष जो हमारे पास बची थी वह आपने बरामद कर ली है। हमसे बरामद FORD ECOSPORT कार भी हमने AEPS सर्विस के माध्यम से धोखाधडी से कमाई गयी धनराशि से ही खरीदी है।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

12 Comments

  1. Thаnks , I’ve recеntly been searching for informatiⲟn abߋut thіѕ
    subject fοr ages аnd yours is the Ƅest I haѵe came upߋn so
    fɑr. But,what concerning the bottom line?
    Are you positive ϲoncerning the source?

    Αlso visit my webpage; hawaian islands

  2. Pingback: 코인선물
  3. Pingback: cumshot
  4. Pingback: online chat
  5. Pingback: cinemarule

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page