News
बाईक पर रील बनाकर दोस्तों की वाहवाही लूटनें के चक्कर में वीड़ियो किया वायरल,पुलिस ने काटा नौ हजार का चालान
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आजकल युवाओं व नाबालिगों में बाईक व कार में स्टंट करनें व रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करनें का शौक चढ़ रहा है। ऐसे.ही एक मामलें में हापुड़ पुलिस ने बाईक पर बैठकर रील बनानें वालें युवक की बाईक का नौ हजार का चालान काटते हुए चेतावनी दी हैं।
जनपद हापुड़ में एक युवक द्वारा बाइक पर रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हापुड़ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नौ हजार रूपये का बाईक का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें जो विधि विरूद्ध हो।
5 Comments