24 से 26 जनवरी को हापुड़़ में आयोजित होगा इन्वेस्टर्स समिट व उत्तर प्रदेश दिवस ,डीएम ने तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, निवेश एवं रोजगार होगा मुख्य थीम
हापुड़़।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी 2023 की अवधि में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’’ का समारोह सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी को जनपद में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’व इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को उत्साहपूर्वक सफल एवं सुव्यस्थित ढंग से मनाये जाने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रकाश रीजेंसी में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। वर्ष 2023 के ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन का मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार’’ है।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से सम्बंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं/उत्पादों का स्टाल लगा कर ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं जन सामान्य को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, डी0सी0 एन आर एल एम आशा देवी , जिला विद्यालय निरीक्षण पीके उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि अधिकारी विपिन द्विवेदी, जिला कार्यक्रय अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज, जिला खेल अधिकारी मधु अवस्थी सहित अन्य आदि उपस्थित थे।
6 Comments