छह वर्षिय बच्चे से कुकर्म का प्रयास मुकदमा दर्ज
हापुड़ (सौरभ शर्मा)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में एक 21 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीय बच्चे को बहला-फुसलाकर कुकर्म का प्रयास किया। बच्चे द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक बच्चे को ट्यूबेल पर छोड़ कर भाग गया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गांव निवासी मुशाहिद अपने पड़ोस में रहने वाले एक 6 वर्षीय बच्चे को टोफी दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ट्यूबेल पर ले गया। जहां उसने बच्चे को कब्जे में लेकर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्चे द्वारा शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान बच्चे की चीख सुनकर उधर की तरफ दौड़े। किसानों व राहगीरों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना बच्चे के परिजनों को दी गई। परिजनों ने आनन-फानन में थाना हाफिजपुर पहुंचकर उक्त मामले की तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि एक बच्चे के साथ कुकर्म के प्रयास का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी तहरीर बच्चे के परिजनों द्वारा दी गई है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
8 Comments